Realme P1 Pro गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 6 जेन

Written By: Sweety Kumari

रियलमी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि P1 प्रो स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। गीकबेंच लिस्टिंग इसकी पुष्टि करती है।

प्रोसेसर

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, P1 प्रो में 8GB रैम होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रैम के अन्य वेरिएंट के बारे में जानकारी नहीं दी है।

रैम

गीकबेंच स्कोर अभी शुरुआती हो सकते हैं। फाइनल सॉफ्टवेयर के साथ परफॉर्मेंस बेहतर हो सकता है।

परफॉर्मेंस

Realme ने पहले ही बताया है कि P1 प्रो में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। साथ ही, इसे IP65 रेटिंग भी मिलती है।

स्पेसिफिकेशन्स

यदि आप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर नहीं चाहते हैं, तो आपके लिए रियलमी P1 भी है। इसमें डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 45W चार्जिंग मिलती है। हालांकि, P1 Pro के उलट, इसे IP54 रेटिंग मिलती है।

रियलमी P1

रीयलमी P1 और P1 Pro दोनों ही 15 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं। इनकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी जल्द ही मिल सकती है।

लॉन्च डेट

गीकबेंच पर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर स्कोर क्रमशः 929 और 2680 हैं।

गीकबेंच स्कोर

Xiaomi Mix Flip की झलक, जल्द ही होगा लांच