Written By: Sweety Kumari
फ्रंट में 16MP का कैमरा और पीछे 50MP (मेन) + 2MP (मोनो) का डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। कई फोटोग्राफी मोड्स और वीडियो रिकॉर्डिंग मोड्स मिलते हैं।
6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर्स 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट और 2,000 निट्स की ब्राइटनेस देता है। यह गीले हाथों से इस्तेमाल के लिए वाटर रेन स्मार्ट टच को सपोर्ट करने वाला सेगमेंट का पहला फोन है।
दोनों स्पीकर शानदार आउटपुट देते हैं और काफी लाउड और क्लियर हैं। साथ ही, यह हाई-रेज़ ऑडियो को भी सपोर्ट करता है।
डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। यह मिड-रेंज डिवाइस में UFS 3.1 स्टोरेज देने वाला पहला फोन है।
अपनी कीमत में बड़ा 6K VC कूलिंग सिस्टम देने वाला अनोखा फोन है। गेमिंग के दौरान भी ज्यादा गर्म नहीं होता है।
रियलमी UI 5 पर आधारित एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। कंपनी दो साल के OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है।
5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 0 से 50% चार्ज मात्र 28 मिनट में।