Nothing Ear & Ear (a) TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च हुए

Written By: Sweety Kumari

Nothing Ear और Ear (a) ईयरबड्स Nothing के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ आते हैं। इनका डिज़ाइन काफी हद तक पिछले Nothing Ear (2) जैसा ही है।

डिज़ाइन

Nothing Ear की कीमत ₹11,999 और Ear (a) की कीमत ₹7,999 है। दोनों की बिक्री 22 अप्रैल से Flipkart, Croma और Vijay Sales पर शुरू होगी।

कीमत और उपलब्धता

Nothing Ear ब्लैक और वाइट रंगों में आता है, जबकि Ear (a) ब्लैक और वाइट के अलावा नए यलो कलर में भी उपलब्ध है।

रंग

Nothing Ear में एडवांस क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी और नया टॉक माइक डिज़ाइन दिया गया है।

कॉल

Nothing Ear (a) का डिज़ाइन Ear जैसा है, लेकिन यह थोड़ा ज़्यादा कॉम्पैक्ट है। इसमें भी 45dB तक ANC सपोर्ट मिलता है।

फीचर्स

Nothing Ear (a) हाई-रेज़ॉल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन और LDAC कोडेक सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी भी है।

साउंड और कनेक्टिविटी

Ear (a) फुल चार्ज पर 42.5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 10 मिनट की चार्जिंग 10 घंटे का प्लेबैक देती है।

बैटरी

Vivo V30e भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियतें