Nissan Magnite की भारत में हुई रिकॉल

Written By: Sweety Kumari

निसान इंडिया ने मैग्नाइट SUV के लिए रिकॉल जारी किया है। ये रिकॉल गाड़ी के फ्रंट डोर हैंडल सेंसर में खराबी के चलते किया गया है।

रिकॉल की वजह

ये रिकॉल सिर्फ बेस XE और मिड वेरिएंट XL वाली मैग्नाइट के लिए है। जिन गाड़ियों का निर्माण नवंबर 2020 (लॉन्च से पहले) और दिसंबर 2023 के बीच हुआ है।

गाड़ियां प्रभावित

निसान ने सेंसर की समस्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी चलाते वक्त सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है।

सेंसर

निसान ने ये नहीं बताया है कि इस रिकॉल से कितनी गाड़ियां प्रभावित हैं।

गाड़ियां प्रभावित

निसान ने गाड़ी के मालिकों को सूचित करना शुरू कर दिया है। आप अपनी गाड़ी को इस्तेमाल करते रह सकते हैं। निसान सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क सेंसर को ठीक करवा सकते हैं।

सर्विस सेंटर

निसान मैग्नाइट चार वेरिएंट्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में आती है।

वेरिएंट

इस गाड़ी में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (71 bhp, 96 Nm) या 1.0-litre टर्बो पेट्रोल इंजन (99 bhp, 160 Nm) का ऑप्शन मिलता है। गियरबॉक्स के लिए 5-स्पीड MT, AMT और CVT का विकल्प है।

इंजन और गियरबॉक्स

9 सीटर Mahindra Bolero Neo Plus नई फीचर्स के साथ हुआ लांच