Nissan Magnite फ्रंट डोर सेंसर की समस्या, कंपनी करेगी फ्री रिपेयर

Written By: Sweety Kumari

निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट एसयूवी के लिए रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल का कारण गाड़ी के फ्रंट डोर हैंडल सेंसर में कुछ समस्या पाए जाना है।

सेंसर

यह रिकॉल नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट गाड़ियों के लिए है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्रभावित गाड़ियों की संख्या बताई नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि दिसंबर 2023 के बाद बनी गाड़ियां इस रिकॉल में शामिल नहीं हैं।

गाड़ियां प्रभावित

यह रिकॉल सिर्फ बेस XE और मिड XL वेरिएंट वाले मैग्नाइट को ही प्रभावित करता है। कंपनी का दावा है कि इस समस्या से गाड़ी की सुरक्षा प्रभावित नहीं होती है।

वेरिएंट

निसान इंडिया प्रभावित गाड़ी मालिकों को जल्द ही सूचित करेगी। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी गाड़ी को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल करते रह सकते हैं।

निश्चिंत रहें

निसान सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क रूप से खराब सेंसर को बदलवाया जा सकता है।

सेंसर रिप्लेसमेंट

निसान इस साल के अंत तक मैग्नाइट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसमें कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स और कुछ वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स मिलने की उम्मीद है।

मैग्नाइट फेसलिफ्ट

अगर आपकी मैग्नाइट नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के बीच बनी है तो निसान की वेबसाइट या सर्विस सेंटर पर जाकर गाड़ी के चेसिस नंबर से पता लगा सकते हैं कि आपकी गाड़ी रिकॉल में शामिल है या नहीं।

गाड़ी की जांच

ट्रैक का राजा भारत में Aprilia RSV4 Factory लॉन्च