Suzuki Access 125 का नया मॉडल आया नजर, जानिए फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

नए अवतार में आई सुजुकी एक्सेस 125 में नया हेडलाइट काउल देखने को मिला है। यह पहले से ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

डिजाईन

स्कूटर में अब दाहिनी ओर एक नया स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाता है।

स्टोरेज

स्कूटर के एग्ज्हॉस्ट हीट शील्ड और रियर मडगार्ड को भी नया डिजाइन दिया गया है। अंडरसीट स्टोरेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

नया एग्ज्हॉस्ट

टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्कूटर में से एक में हैज़ार्ड लाइट भी थी, जिसकी उम्मीद प्रोडक्शन मॉडल में भी की जा सकती है।

हैज़ार्ड लाइट

नए मॉडल में भी पुराने मॉडल की तरह किल स्विच, फ्यूल लिड, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉक और दो लगेज हुक मिलने की संभावना है।

मौजूदा फीचर्स

अभी भी 10 इंच के पिछले टायर के साथ आने वाली यह स्कूटर अपने सेगमेंट में अकेली है। ज्यादातर स्कूटर अब 12 इंच के टायर के साथ आती हैं।

टायर

स्कूटर के इंजन में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। कंपनी मौजूदा इंजन को ही थोड़े बहुत बदलाव के साथ इस्तेमाल कर सकती है।

पुराना इंजन

Toyota Innova Hycross GX (O) नया टॉप मॉडल