Written By: Sweety Kumari
जीप ने भारत में अपडेटेड रैंगलर SUV को पेश किया है। ये गाड़ी कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ आती है।
यह रुबिकॉन और अनलिमिटेड दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
सबसे बड़ा बदलाव है छोटी, ब्लैक वाली 7-स्लॉट ग्रिल। साथ ही नए अलॉय व्हील्स और कलर ऑप्शन्स भी मिलते हैं।
अंदर की तरफ बड़ा 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
12-वे एडजस्टेबल सीट्स, ऑफ-रोड कैमरा, ADAS और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
रुबिकॉन वेरिएंट में ऑफ-रोड प्लस मोड और Dana 44 HD फ्लोट रियर एक्सल दिया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (266 bhp & 400 Nm) और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।