Mercedes-Benz EQG का 24 अप्रैल को होगा डेब्यूट

Written By: Sweety Kumari

EQG को G 580 नाम दिया जाएगा। यह असली G-Class की बॉक्सी और ऊंची डिज़ाइन को बरकरार रखेगा, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए संशोधित लैडर फ्रेम चेसिस मिलेगा। 

G 580 नाम

EQG में लगभग 100 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 300 किमी से ज्यादा हो सकती है।

रेंज

EQG में चारों पहियों पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है। यह 2021 के EQG कॉन्सेप्ट की तरह 360 डिग्री टैंक-टर्न करने में भी सक्षम होगा।

इलेक्ट्रिक मोटर

हालांकि अभी पावरट्रेन और ऑफ-रोड क्षमता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक G-Class भी असली G-Class की तरह दमदार ऑफ-रोडर होगा।

ऑफ-रोड क्षमता

ऑटो चाइना शो 2024 में मर्सिडीज-बेंज नई AMG GT 63 S E Performance और Concept CLA Class के साथ-साथ अन्य मॉडल भी प्रदर्शित करेगी।

अन्य मॉडल

हाल ही में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में EQG कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में भी होगा लॉन्च

EQG में आपको असली G-Class जैसा ही आकर्षक डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसमें आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर्स भी शामिल होंगे।

डिजाइन

Ducati DesertX Rally दमदार इंजन और बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के साथ