Maruti's electric 7 सीटर MPV भारत में लांच होने वाली है 

Written By: Sweety Kumari

अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए मारुति कई नई SUV और MPV लाने वाली है। इसमें एक इलेक्ट्रिक 7 सीटर MPV भी शामिल है।

7 सीटर MPV

मारुति अगले कुछ सालों में 17 मॉडल्स से 28 मॉडल्स लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और CNG गाड़ियों पर भी फोकस बढ़ेगा।

विज़न

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV को YMC कोडनेम दिया गया है। ये eVX इलेक्ट्रिक SUV पर आधारित होगी और 2026 में लॉन्च हो सकती है।

पहली इलेक्ट्रिक MPV

eVX और YMC दोनों गाड़ियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। ये प्लेटफॉर्म टोयोटा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

टोयोटा

नई इलेक्ट्रिक MPV के आने से ग्राहकों के पास 3 सीटर गाड़ियों के लिए ज्यादा ऑप्शन होंगे। मारुति पहले से ही Ertiga, XL6 और Invicto जैसी MPV बेचती है।

3 सीटर

मारुति की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां किफायती होने पर फोकस करेंगी। इस MPV में भी eVX जैसी बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

किफायती

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में फिलहाल टाटा और एमजी आगे हैं। मारुति की कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने वाली हैं जिससे वो मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी।

टाटा और एमजी से मुकाबला

2024 Bajaj Pulsar 150 नया अवतार, नया धमाका के साथ हुआ लांच