Written By: Sweety Kumari
महिंद्रा जल्द ही नई XUV3XO लॉन्च करने वाली है। इसे पहले XUV300 के नाम से जाना जाता था। कंपनी स्टॉक क्लियरेंस सेल के तहत पुराने मॉडल XUV300 पर बड़े डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रही है।
आपको बता दें कि चुनिंदा वैरिएंट्स पर पूरे 1.59 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज और वारंटी के रूप में मिल रहे हैं।
पेट्रोल टॉप मॉडल W8 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इस वैरिएंट पर 1.59 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं, डीजल W8 पर 1.57 लाख रुपये और टॉप मॉडल XUV300 TGDi पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अन्य वैरिएंट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहे हैं। W6 पर 94,000 रुपये से 1.33 लाख रुपये, W4 पर 54,000 रुपये से 95,349 रुपये और बेस मॉडल W2 पर 45,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।
XUV300 कुल पांच वैरिएंट्स - W2, W4, W6, W8 और W8(O) में आती है। साथ ही, इसे तीन इंजन विकल्पों - 110hp, 1.2-litre टर्बो-पेट्रोल, 117hp, 1.5-litre डीजल और 131hp, 1.2-litre टर्बो-पेट्रोल (डायरेक्ट इंजेक्शन) के साथ खरीदा जा सकता है।
नई XUV3XO में पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा। साथ ही, गाड़ी के अंदर भी बड़े टचस्क्रीन और फर्स्ट-इन-क्लास पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
महिंद्रा इस महीने के अंत तक नई XUV3XO लॉन्च कर सकती है।