Written By: Sweety Kumari
आगामी वर्सेस-एक्स 300 भारत में ही बनाई जाएगी। इससे इसकी कीमत काफी हद तक कम रहने की उम्मीद है। यह कावासाकी का भारत में तीसरा मेड-इन-इंडिया मॉडल होगा।
वर्सेस-एक्स 300 में निंजा 300 वाला ही 296 सीसी लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा। हालाँकि, एडवेंचर राइडिंग के लिए इसकी ट्यूनिंग में बदलाव किए जा सकते हैं।
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में स्पोक वील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन था। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस मिलने की उम्मीद है।
कीमत को नियंत्रित रखने के लिए फीचर्स थोड़े कम रह सकते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।
लॉन्च के बाद वर्सेस-एक्स 300 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 400X जैसी बाइक्स से होगा।
पहले वाली वर्सेस-एक्स 300 की कीमत ज्यादा होने के कारण ज्यादा बिक नहीं पाई थी। इस बार कंपनी कम कीमत रखकर बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है।
कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के लिए बने रहें।