Lenovo का YOGA 7 2024 AIO PC शानदार डिस्प्ले के साथ हुआ लांच

Written By: Sweety Kumari

इसका 27 इंच का डिस्प्ले सबसे खास है। ये कम नीली रोशनी उत्सर्जन, 100% sRGB और 95% DCI-P3 कलर गमट रेटिंग के साथ आता है।

सबसे खास

आप इस डिस्प्ले को ऊपर-नीचे 73 मिमी तक खोल सकते हैं और इसका पेंच एंगल भी -5° से 10° तक एडजस्ट कर सकते हैं।

डिस्प्ले

इसे आप 90° घुमाकर वर्टिकल मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्टिकल मोड

ये Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर और RTX 4050 ग्राफिक्स विकल्प के साथ आता है।

परफॉर्मेंस

इसमें गेमिंग कंसोल की तरह का कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त ठंडक पहुंचाता है।

कूलिंग सिस्टम

इसमें कई पोर्ट्स शामिल हैं, जिनमें USB-A, USB-C, DP 1.4, RJ45 गीगाबिट नेटवर्क पोर्ट आदि शामिल हैं।

पोर्ट्स

इसकी शुरुआती कीमत 7999 युआन (~$1105) है। आप इसकी विस्तृत जानकारी लेनोवो की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कीमत

Realme Pad 2 वाई-फाई वेरिएंट 15 अप्रैल को लांच होगा