Written By: Sweety Kumari
Lamborghini ने अपनी आखिरी V10 इंजन वाली सुपरकार Huracan STJ का अनावरण किया है। इसकी जगह अब हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ले लेगी।
ये कार सिर्फ 10 यूनिट्स में ही बनाई जाएगी। इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
इस कार को दो खास रंगों के विकल्प मिलते हैं। ग्रे और ब्लू, दोनों ही शानदार हैं।
Huracan STO पर आधारित इस कार में परफॉर्मेंस बढ़ाने वाला खास एयरोडायनामिक पैकेज दिया गया है।
रेसिंग से प्रेरित एडजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर और स्पेशल ब्रिजस्टोन पोटेंजा रेस टायर्स इसे रेसिंग के लिए तैयार करते हैं।
5.2 लीटर का V10 इंजन 622 bhp पावर और 565 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
काले अलकंटारा सीट्स, लेदर डीटेल्स और लाल रंग की स्टिचिंग इसे अंदर से भी खास बनाती है।