Written By: Sweety Kumari
रिट्रैक्टेबल कैमरा इस्तेमाल में न होने पर छिपा रहता है। जरूरत पड़ने पर यह बाहर निकल आता है। इससे फोन का डिजाइन पतला रहता है।
फोन के अंदर मेन कैमरा एक छिपे हुए कम्पार्टमेंट में होता है। कैमरा ऐप खोलने पर यह मोटराइज्ड सिस्टम कैमरे को बाहर निकालता है।
कैमरे को खोलने-बंद करने के लिए स्टेपर मोटर का इस्तेमाल होता है। ये मोटर कैमरा मॉड्यूल को आराम से बाहर निकालते और वापस लेते हैं।
लेंस एक टेलीस्कोपिक कवर से सुरक्षित रहता है। यह कवर कैमरा के साथ खुलता है, जिससे लेंस धूल और खरोंच से बचा रहता है।
कैमरा हिलने पर भी तस्वीरें शार्प आएं, इसलिये फोन में सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन दिया गया है।
बड़े सेंसर से कम रोशनी में भी बेहतर फोटो मिलती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन: कैमरा बंप ना होने से फोन पकड़ने में आरामदायक होता है।
तेज स्पीड और 100,000 बार खुलने-बंद होने की क्षमता। IP68 वाटर रेसिस्टेंस होने से यह पानी और धूल से सुरक्षित है।