Huawei P70 Ultra का रिट्रैक्टेबल कैमरा के बारे में जानिए

Written By: Sweety Kumari

रिट्रैक्टेबल कैमरा इस्तेमाल में न होने पर छिपा रहता है। जरूरत पड़ने पर यह बाहर निकल आता है। इससे फोन का डिजाइन पतला रहता है।

रिट्रैक्टेबल कैमरा

फोन के अंदर मेन कैमरा एक छिपे हुए कम्पार्टमेंट में होता है। कैमरा ऐप खोलने पर यह मोटराइज्ड सिस्टम कैमरे को बाहर निकालता है।

रिट्रैक्टेबल मैकेनिज्म

कैमरे को खोलने-बंद करने के लिए स्टेपर मोटर का इस्तेमाल होता है। ये मोटर कैमरा मॉड्यूल को आराम से बाहर निकालते और वापस लेते हैं।

स्टेपर मोटर

लेंस एक टेलीस्कोपिक कवर से सुरक्षित रहता है। यह कवर कैमरा के साथ खुलता है, जिससे लेंस धूल और खरोंच से बचा रहता है।

लेंस कवर

कैमरा हिलने पर भी तस्वीरें शार्प आएं, इसलिये फोन में सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन दिया गया है।

सेंसर स्टेबलाइजेशन

बड़े सेंसर से कम रोशनी में भी बेहतर फोटो मिलती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन: कैमरा बंप ना होने से फोन पकड़ने में आरामदायक होता है।

फायदे

तेज स्पीड और 100,000 बार खुलने-बंद होने की क्षमता। IP68 वाटर रेसिस्टेंस होने से यह पानी और धूल से सुरक्षित है।

अतिरिक्त फीचर्स

POCO F6 दमदार कैमरा और तेज स्टोरेज से लैस गफद स्मार्टफोन