iQOO Neo 9s Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस दमदार स्मार्टफोनहुआ लांच

Written By: Sweety Kumari

नया प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग का अनुभव देगा। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से मल्टीटास्किंग और हैवी गेम्स भी आसानी से चल पाएंगे।

परफॉर्मेंस

Leaks के मुताबिक, iQOO Neo 9s Pro 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इससे फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकागा।

चार्जिंग

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Neo 9s Pro का डिजाइन iQOO Neo9 Pro जैसा ही रह सकता है। कैमरा और डिस्प्ले में भी कोई खास बदलाव नजर नहीं आने वाला है।

पुराना डिजाइन

फिलहाल लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर माना जा रहा है कि आने वाले दो महीनों में iQOO Neo 9s Pro लॉन्च हो सकता है।

कब होगा लॉन्च?

पहले अफवाह थी कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर वाले फोन को iQOO Neo 10 नाम दिया जाएगा। लेकिन लीक्स के अनुसार, इसका नाम iQOO Neo 9s Pro ही रहने वाला है।

नया नाम

अगर लीक्स सही साबित होते हैं, तो iQOO Neo 9s Pro में सिर्फ प्रोसेसर ही बदलाव होगा। बाकी कैमरा, डिजाइन और सॉफ्टवेयर iQOO Neo9 Pro जैसा ही रह सकता है।

प्रोसेसर का बदलाव

iQOO Neo 9s Pro के अलावा vivo कुछ और डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है। इनमें vivo X100s, X100s Pro, X100 Ultra स्मार्टफोन और iQOO Pad2 Pro और vivo Pad3 टैबलेट शामिल हैं।

अन्य डिवाइस

ZTE Axon 60 Ultra डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन हुआ लांच