Written By: Sweety Kumari
कम्यूटर मोटरसाइकिलों के दिन अब जाने वाले हैं। हीरो Xtreme 125R का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और देखने में ये अपनी असल क्षमता से ज्यादा बड़ी लगती है। इसकी स्टाइलिंग की काफी तारीफ होती है।
Xtreme 125R में बिल्कुल नया इंजन दिया गया है। यह इंजन सिर्फ इसी मॉडल में मिलता है। माइलेज के साथ साथ ये अच्छी परफॉर्मेंस भी देता है।
MRF Nylogrip Zapper टायर्स अच्छी ग्रिप देते हैं। राइड क्वालिटी थोड़ी सख्त जरूर है।
हीरो Xtreme 125R का रियल-वर्ल्ड माइलेज कंपनी के बताए हुए माइलेज से ज्यादा दूर नहीं है। इस बाइक में हमें 57 किमी/लीटर का माइलेज मिला।
हीरो Xtreme 125R की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर 125, टीवीएस रेडर 125 जैसी बाइक्स से मुकाबला करती है।
टैंक एक्सटेंशन और फ्यूल टैंक का खुद का डिजाइन इसे और भी खास बनाता है।
अगर आप 125 सीसी सेगमेंट की बाइक लेने का विचार कर रहे हैं, तो हीरो Xtreme 125R को जरूर देखिए। ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।