Google Pixel 8a, क्या जल्द होगा लॉन्च?

Written By: Sweety Kumari

गूगल पिक्सल 8a को हाल ही में ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा गया है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि इसका लॉन्च जल्द ही हो सकता है।

स्पॉटेड

पिक्सल 8a में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस के साथ आने की उम्मीद है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

यह टेंसर G3 चिपसेट, 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा से लैस हो सकता है। इसके साथ ही 13MP का फ्रंट कैमरा और डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट सपोर्ट मिल सकता है।

अन्य फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a को चेक गणराज्य, एस्टोनिया, फिनलैंड, हंगरी, लिथुआनिया, लातविया, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया जैसे देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

नए लॉन्च मार्केट

गूगल ने अभी तक पिक्सल 8a के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, मई में होने वाले Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।

आधिकारिक पुष्टि

ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग में Pixel 8a को G8HNN, GKV4X, G6GPR और G576D मॉडल नंबरों के साथ पाया गया है। यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग

पिक्सल 8a को पिक्सल 7a का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। यह पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दे सकता है।

अपग्रेडेड वर्जन

गैलेक्सी वॉच का फैन एडिशन (FE) जल्द आ रहा है