Written By: Sweety Kumari
Android Headlines द्वारा प्रकाशित 360 डिग्री इमेजेज के अनुसार, पिक्सल 8a चार कलर ऑप्शन - बे (नीला), मिंट (हरा), ओब्सीडियन (काला) और पोरस्लेन (सफेद) में आ सकता है।
लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, पिक्सल 8a का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 8 से काफी मिलता-जुलता है।
हालांकि, पिक्सल 7a के ग्लॉसी फिनिश के उलट, पिक्सल 8a में मैट फिनिश वाला बैक पैनल हो सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सल 8a में गूगल का लेटेस्ट टेन्सर G3 चिपसेट और 8GB रैम मिल सकती है।
इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस के साथ आ सकता है।
कैमरे की बात करें तो, पिक्सल 8a में पिक्सल 7a जैसा ही कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है।
यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।