Ford Everest भारत में होने वाला है लांच, बड़ा और बेहतर

Written By: Sweety Kumari

फोर्ड जल्द ही भारत में वापसी करने वाली है और इस बार ला रही है धांसू SUV Everest. ये Endeavour की जगह लेगी.

 वापसी 

Everest, Endeavour का ही ग्लोबल नाम है. भारत में पहले ये नाम ट्रेडमार्क नहीं करा पाए थे, इसलिए Endeavour लाए थे. अब Everest लाने से कंपनी को ब्रांडिंग में भी आसानी होगी.

बड़ा और बेहतर

कुछ Everest को पहले import किया जाएगा. बाद में तमिलनाडु के चेंन्नई प्लांट में इसकी असेंबली शुरू होगी.

भारत में असेंबली

हाल ही में चेन्नई में everest की झलक की तस्वीरें सामने आईं। गाड़ी का डिजाइन काफी दमदार लग रहा है।

टेस्टिंग

Everest में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS फीचर्स और 9 एयरबैग्स मिलने की उम्मीद है।

फीचर्स

भारत में कौन सा इंजन मिलेगा, अभी पता नहीं चला है, लेकिन global market में 3 डीज़ल इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

इंजन

Everest में 6-स्पीड मैन्युअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. 2WD और 4WD दोनों विकल्प भी हो सकते हैं।

मैन्युअल ट्रांसमिशन

नई ग्रिल और ज्यादा रेंज के साथ आई Mercedes EQS फेसलिफ्ट