Written By: Sweety Kumari
जीप ने पुष्टि की है कि इस साल भारत में मेरिडियन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा।
बाहर की तरफ हल्के बदलाव होंगे, जैसे नए फ्रंट और रियर बंपर। अंदर की तरफ नई सीट अपहोल्स्टरी मिल सकती है।
नए फीचर्स में फ्रंट और रियर डैशकैम और एयर प्यूरीफायर शामिल हो सकते हैं। पहले वाले फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन और एंबियंट लाइटिंग बरकरार रहेंगे।
अभी फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन है। भविष्य में पेट्रोल इंजन आने की उम्मीद है।
जिस 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को कंपास में दिया जाएगा, वही 2025 में मेरिडियन में भी मिल सकता है।
फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल मौजूदा मॉडल की कीमत 33.60 लाख रुपये से 39.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
जीप पहले 22 अप्रैल को भारत में रैंगलर फेसलिफ्ट की कीमतों का ऐलान करेगी।