Jeep Meridian का फेसलिफ्ट वर्जन 2024 में होगा लांच 

Written By: Sweety Kumari

जीप ने पुष्टि की है कि इस साल भारत में मेरिडियन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा।

कब होगी लॉन्च?

बाहर की तरफ हल्के बदलाव होंगे, जैसे नए फ्रंट और रियर बंपर। अंदर की तरफ नई सीट अपहोल्स्टरी मिल सकती है।

डिजाइन

नए फीचर्स में फ्रंट और रियर डैशकैम और एयर प्यूरीफायर शामिल हो सकते हैं। पहले वाले फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन और एंबियंट लाइटिंग बरकरार रहेंगे।

फीचर्स

अभी फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन है। भविष्य में पेट्रोल इंजन आने की उम्मीद है।

इंजन

जिस 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को कंपास में दिया जाएगा, वही 2025 में मेरिडियन में भी मिल सकता है।

पेट्रोल इंजन

फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल मौजूदा मॉडल की कीमत 33.60 लाख रुपये से 39.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कीमत

जीप पहले 22 अप्रैल को भारत में रैंगलर फेसलिफ्ट की कीमतों का ऐलान करेगी।

रैंगलर फेसलिफ्ट

Maserati GranCabrio Folgore 761hp की पावर वाली इलेक्ट्रिक कार