Ducati DesertX Rally दमदार इंजन और बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के साथ

Written By: Sweety Kumari

डुकाटी DesertX Rally, स्टैंडर्ड DesertX का ज्यादा ऑफ-रोड क्षमता वाला वर्जन है। इसमें कई अपग्रेड शामिल किए गए हैं।

अपग्रेडेड वर्जन

DesertX Rally में वही 937 सीसी का Testastretta इंजन दिया गया है, जो 108 bhp की पावर और 92 Nm का टॉर्क देता है।

इंजन

DesertX Rally में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्पोक व्हील और 20 mm लंबा सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है।

परफॉर्मेंस

DesertX Rally में एडवेंचर रेडी डिजाइन के लिए हाई बीक, फोर्ज्ड कार्बन पार्ट्स और खास पेंट स्कीम दी गई है।

डिजाइन

DesertX Rally में अडजस्टेबल सस्पेंशन, छह राइडिंग मोड्स (Urban, Sport, Touring, Wet, Enduro, Rally) और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रीमियम फीचर्स

DesertX Rally में कई अपग्रेड होने की वजह से इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल से 1 किलो ज्यादा है।

वजन

डुकाटी DesertX Rally को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड DesertX से ज्यादा होने की उम्मीद है।

कब होगी लॉन्च?

Realme P1 Pro गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 6 जेन