Dell Alienware m16 R2 धांसू पावर के साथ भारत में हुआ लॉन्च 

Written By: Sweety Kumari

Dell ने भारत में Alienware m16 R2 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। ये लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर और RTX 40 सीरीज के ग्राफिक्स कार्ड से लैस है।

परफॉर्मेंस

इसमें 16 इंच का QHD+ 240Hz डिस्प्ले दिया गया है, जो गेमिंग के लिए शानदार है।

डिस्प्ले

Alienware m16 R2 में पूरी तरह से रिडिजाइन किया गया कूलिंग सिस्टम है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप को ठंडा रखता है।

कूलिंग सिस्टम

पिछले मॉडल के मुकाबले Alienware m16 R2 का फुटप्रिंट 15% छोटा है। 

छोटा फुटप्रिंट

Alienware m16 R2 कई वेरिएंट्स में आता है, जिनमें अलग-अलग प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड का विकल्प मिलता है।

वेरिएंट्स

Alienware m16 R2 की शुरुआती कीमत ₹1,50,990 है।

कीमत

ये लैपटॉप अभी अमेज़न पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 9 अप्रैल से रिटेल स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा।

कब से उपलब्ध है?

Vivo V30e 5G जल्द भारत में लांच हो सकता है, दमदार फीचर्स के साथ