Written By: Sweety Kumari
जीप ने अपनी कम्पास एसयूवी के लिए विदेशों में नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लॉन्च किया है। यह इंजन 272hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन FCA (अब स्टेलांटिस) की ग्लोबल मीडियम इंजन (GME) फैमिली से लिया गया है।
यह इंजन जीप कम्पास को मात्र 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करता है।
इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फुल-टाइम 4WD मिलता है। साथ ही बड़े ब्रेक डिस्क और स्पेशल शॉक अब्जॉर्बर भी दिए गए हैं।
फिलहाल, भारत में बिकने वाली जीप कम्पास पेट्रोल इंजन के साथ नहीं आती है। लेकिन, जल्द ही 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।
यह 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगभग 185hp की पावर जनरेट करेगा।
यह इंजन 2025 तक भारत में आने की उम्मीद है। उसी समय जीप मेरिडियन के साथ भी पेश किया जा सकता है।