17.44 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia Tuono 660, जानिए इसके फीचर्स 

Written By: Sweety Kumari

अप्रिलिया टूओनो 660 भारत में वापस आ गई है। यह एक मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है।

परफॉर्मेंस

2021 में 13.09 लाख रुपये में लॉन्च हुई थी, लेकिन इस बार इसकी कीमत 17.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

नई कीमत

अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो अभी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग के लिए 50% राशि का भुगतान करना होगा।

बुकिंग शुरू

टूओनो 660 अपने फुली फेयर्ड सिबलिंग RS 660 से ज्यादा आरामदायक राइडिंग पोजिशन देती है।

कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन

659 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन 94 bhp पावर और 61 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

इंजन और पॉवर

6-एक्सिस IMU, कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एडवांस फीचर्स 

कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक नामक 5 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

राइडिंग मोड्स

नई Jeep Wrangler जल्द भारत में होगी लॉन्च