Aprilia Tuareg 660 दमदार एडवेंचर बाइक इंडिया में हुई लॉन्च

Written By: Sweety Kumari

अप्रिलिया ने भारत में अपनी मिड-साइज एडवेंचर टूरिंग बाइक Tuareg 660 को लॉन्च कर दिया है।

एडवेंचर बाइक

यह तीन कलर ऑप्शन - Atreides Black, Canyon Sand और Evocative Dakar Podium में आती है।

कलर

Atreides Black और Canyon Sand की कीमत 18.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Evocative Dakar Podium की कीमत 19.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कीमत

659 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन 79 bhp पावर और 70 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

इंजन

अप्रीलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल (APRC) इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडजेस्टेबल इंजन ब्रेकिंग मिलता है। क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।

फीचर्स

240 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 240 mm ट्रैवल वाला फ्रंट सस्पेंशन और वायर स्पोक व्हील्स इसे ऑफ-रोड के लिए बनाते हैं।

ऑफ-रोड

इसका मुकाबला ट्रायंफ टाइगर 900 रेंज जैसी बाइक्स से होगा।

कड़ी टक्कर

17.44 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia Tuono 660, जानिए इसके फीचर्स