Written By: Sweety Kumari
स्लीक मेटल बैंड और स्मूथ मेश एक्सटीरियर के साथ ये स्पीकर देखने में काफी आकर्षक है।
100 वॉट पावर, 45mm क्वाड ड्राइवर्स, सबवूफर और रेडिएटर्स के साथ ये शानदार साउंड का अनुभव कराता है।
इस स्पीकर से हर दिशा में बेहतरीन साउंड का मजा लें।
ब्लूटूथ 5.3 और NFC टेक्नोलॉजी से लैस ये स्पीकर आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
12000mAh की दमदार बैटरी एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक का प्लेबैक देती है।
30W चार्जर के साथ मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे 40 मिनट का प्लेबैक मिलता है।
टच कंट्रोल से आसानी से गाने चलाएं, वॉल्यूम कम/ज्यादा करें या ट्रैक बदलें। साथ ही बिल्ट-इन माइक्रोफोन से कॉल का भी मजा लें।