Written By: Sweety Kumari
Google Pixel 8a के बारे में जानकारी देने वाला एक प्रोमो वीडियो लीक हुआ है। यह मई में होने वाले Google I/O इवेंट से पहले आया है।
लीक वीडियो के मुताबिक, Pixel 8a में कई पिक्सल-खास फीचर्स होंगे, जिनमें ग्रुप फोटो या बर्स्ट फोटो से बेस्ट शॉट लेने वाला बेस्ट टेक फीचर भी शामिल है।
वीडियो में ऑडियो मैजिक इरेज़र और लाइव वॉयस कॉल ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स की झलक भी दिखती है।
Pixel और Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स में मिलने वाला सर्कल टू सर्च फीचर भी Pixel 8a में होगा।
लीक के अनुसार, Pixel 8a को 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Pixel 8a को उतने ही Android OS अपडेट्स मिलेंगे जितने प्रीमियम Pixel 8 सीरीज को मिलते हैं।
टेन्सर G3 चिप के अलावा Pixel 8a में कॉल असिस्ट, गूगल वीपीएन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।