Written By: Sweety Kumari
यह कार 593 bhp पावर और 820 Nm टॉर्क जनरेट करती है. सिंगल चार्ज में 516 किमी तक चलने का दावा किया गया है।
0 से 100 किमी/घंटा मात्र 3.8 सेकंड में और टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा. स्पोर्टी लुक और लग्जरी फीचर्स से भरपूर।
फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17-स्पीकर साउंड सिस्टम, एडप्टिव सस्पेंशन आदि।
फिलहाल इस कार का कोई सीधा मुकाबला नहीं है। ऑडी e-tron और मर्सिडीज EQS इससे महंगी हैं।
1.19 करोड़ कीमत में ऑडी Q8 e-tron और जगुआर I-Pace जैसी कारें विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
i5 दरअसल न्यू-जेन BMW 5 सीरीज का इलेक्ट्रिक वर्जन है. आने वाले महीनों में पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च हो सकता है।
M परफॉर्मेंस पैकेज के साथ i5 M60 को स्पोर्टी ग्रिल डिजाइन, बड़े अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी सीट्स मिलती हैं।