जल्द आ रही 272hp वाली jeep compass दमदार फीचर्स के साथ 

Written By: Sweety Kumari

जीप ने अपनी कम्पास एसयूवी के लिए विदेशों में नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लॉन्च किया है। यह इंजन 272hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

परफॉर्मेंस

यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन FCA (अब स्टेलांटिस) की ग्लोबल मीडियम इंजन (GME) फैमिली से लिया गया है।

ग्लोबल इंजन

यह इंजन जीप कम्पास को मात्र 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करता है।

तेज रफ्तार

इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फुल-टाइम 4WD मिलता है। साथ ही बड़े ब्रेक डिस्क और स्पेशल शॉक अब्जॉर्बर भी दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स

फिलहाल, भारत में बिकने वाली जीप कम्पास पेट्रोल इंजन के साथ नहीं आती है। लेकिन, जल्द ही 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।

क्या भारत में आएगी?

यह 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगभग 185hp की पावर जनरेट करेगा।

टर्बो-पेट्रोल इंजन

यह इंजन 2025 तक भारत में आने की उम्मीद है। उसी समय जीप मेरिडियन के साथ भी पेश किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च?

Aprilia Tuareg 660 दमदार एडवेंचर बाइक इंडिया में हुई लॉन्च