Nothing Phone 2a को मिला बेहतर कैमरा वाला अपडेट

Written By: Sweety Kumari

नथिंग फोन 2a को मिले लेटेस्ट अपडेट के साथ कैमरे की कलर क्वालिटी बेहतर हो गई है। साथ ही कम रोशनी में भी अब आप बेहतर फोटो ले सकते हैं।

बेहतर फोटो

अपडेट के बाद फोन की परफॉर्मेंस भी तेज हो गई है। गेमिंग के दौरान अब फोन ज्यादा स्मूथ चलेगा।

परफॉर्मेंस

इस अपडेट में कैमरा और परफॉर्मेंस के अलावा भी कई सुधार शामिल हैं, जैसे कि कुछ थर्ड-पार्टी लॉन्चर ऐप्स के साथ कंपेटिबिलिटी की समस्या का समाधान और Wi-Fi व Bluetooth कनेक्शन की स्थिरता में सुधार।

अन्य सुधार

अगर आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट चेक कर सकते हैं।

अपडेट कैसे पाएं

नथिंग फोन 2a को मार्च में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) है।

लॉन्च और कीमत

इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले है। पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में भी एक कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन

यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसकी खासियत है इसकी पीछे की तरफ दी गई Glyph Interface लाइट्स।

खासियत

2024 Maruti Suzuki Swift नया इंजन के साथ हुआ लांच