Written By: Sweety Kumari
BMW M द्वारा बनाई गई पहली कार XM को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। इसकी स्टाइलिंग और एक SUV होने को लेकर काफी आलोचना हुई है।
लेकिन कंपनी को मुनाफा कमाना है और SUV ही आजकल की डिमांड है। उम्मीद है कि ग्राहकों को ये पसंद आएगी।
BMW की नई कारों के डिजाइन को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कुछ को पसंद आता है, कुछ को नहीं। XM के साथ भी ऐसा ही लगता है।
XM का डिजाइन काफी बोल्ड है। ये भीड़ में अलग दिखती है और रोड पर लोगों का ध्यान खींचती है।
XM का अगला हिस्सा काफी स्पोर्टी है। वहीं अंदर का हिस्सा काफी लक्जरी फील देता है। कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलते हैं।
XM में दमदार 4.4-litre V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। ये 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 4.3 सेकंड में पकड़ सकती है। पूरी तरह से चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक मोड में 88 किलोमीटर चल सकती है।
हालांकि ये काफी भारी गाड़ी है, फिर भी इसकी हैंडलिंग काफी शानदार है। स्पीड में भी ये कमाल की है।