Written By: Sweety Kumari
Xiaomi Fan Festival के लिए खास Mystic Silver कलर में लॉन्च हुआ है Redmi Note 13 Pro+ 5G का ये स्पेशल एडिशन।
फोन के पिछले हिस्से पर Mystic Silver कलर के साथ ही Xiaomi Fan Festival का लोगो भी दिया गया है।
इस खास एडिशन में रेगुलर मॉडल के मुकाबले सिर्फ डिजाइन और कुछ प्री-लोडेड थीम वॉलपेपर में ही अंतर है।
6.67 इंच 120Hz OLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है।
200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है।
5000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस।
ये खास एडिशन सिर्फ चुनिंदा मार्केट्स में ही सीमित मात्रा में उपलब्ध है।